रांची।अभिरक्षा में युवक के आत्महत्या कर लेने के मामले में राजनीति गरमा गयी है। भाजपा ने इस मामले में विभाग को कटघरे में खड़ा किया है। बाबूलाल मरांडी ने इस मामले में विभाग की कार्यशाली को कटघरे में खड़ा किया है। आपको बता दें कि रांची उत्पाद विभाग कार्यालय के बाथरूम में एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी।

जानकारी के मुताबिक युवक का नाम नितेश है, जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब मामले में हिरासत में लिया था। हिरासत में ही उसने आत्महत्या कर ली है। मामलो को लेकर बाबूलाल मरांड ने X पर लिखा है कि झारखंड के उत्पाद भवन में एक व्यक्ति के आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई। पहले भी ऐसे समाचार मिले हैं कि सड़क किनारे शराब बेचकर जीवनयापन कर रहे गरीब, आदिवासी, महिलाओं को यहां लाकर प्रताड़ित करने, भारी-भरकम चलान थमाने और भयादोहन करने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा है कि उत्पाद विभाग के पास ना तो जब्त किए गए शराब का कोई ब्यौरा है, ना ही इनकी कोई ऑडिट हो रही है। राज्य भर में नकली, अवैध शराब का कारोबार अपनी जड़ें जमा चुका है लेकिन उत्पाद विभाग सिर्फ गरीबों पर अपना डंडा हांक रहा है। बड़े शराब माफियाओं के सामने घुटने टेकने वाले उत्पाद विभाग, इनके कातिल भवन और संदिग्ध अधिकारियों की विशेष जांच की आवश्यकता है।

आपको बता दें कि नितेश को उत्पाद विभाग ने अवैध शराब की बिक्री करने के मामले में गिरफ्तार किया था।गिरफ्तारी के बाद नितेश को उत्पाद विभाग के हाजत में रखा था।शनिवार की शाम नितेश ने बाथरूम जाने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद उत्पाद विभाग के कर्मी उसे बाथरूम भेज दिए थे, लेकिन काफी देर तक जब नितेश बाथरूम से वापस नहीं लौटा तब सुरक्षाकर्मियों ने उसे आवाज दी, लेकिन उधर से कोई आवाज नहीं आई. शंका होने पर सुरक्षाकर्मी जब अंदर गए तो उन्होंने देखा कि नितेश ने आत्महत्या कर ली है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...