झारखंड: खूंटी में महिला की निर्मम हत्या, पत्थर से कूचकर मारा! आखिर कौन है कातिल? 3 बच्चे हुए अनाथ
Jharkhand: A woman was brutally murdered in Khunti, stoned to death! Who is the killer? Three children orphaned.

खूंटी में अस्पताल टोली के पास खेत में महिला का शव मिला है. पुलिस ने अड़की थाना क्षेत्र के जोरको निवासी 40 वर्षीय अलोमुनि देवी का शव बरामद किया. आपको बता दें कि महिला की पत्थर से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. मां समकुंआरी और 3 छोटे बच्चों ने मृतका की पहचान की. मां ने पुलिस के बताया कि अलोमुनि का पति जोरको मुड़ा पिछले 2 वर्षों से जेल में है इस लिए वह खूंटी में रहकर मजदूरी का काम करती और अपने बच्चों का भरण-पोषण करती थी.
साथ रहने का दबाव बनाता था वो लड़का
अलोमुनि पहले महुआटोली में किराए के मकान में रहती थी, उसी दौरान एक युवक मृतका को अपने साथ रहने के लिए दबाव डालता था. युवक से पीछा छुड़ाने के लिए वह 15 दिन पहले पिपराटोली में किराए की मकान पर रहने चली गई थी. लेकिन युवक उसे खोजते हुए वहां भी पहुंच गया और बच्चों की पिटाई करता साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी देता था.
पुलिस आरोपी को गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी
खूंटी थाना पुलिस ने मृतका की मां और बच्चों के बयान के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है. थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को पकड़ने के लिए सभी संभावित स्थानों में छापेमारी की जा रही है. जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर शनिवार को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.









