झारखंड: शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म में पहुंचेंगे 5 लाख लोग, 9 IPS और 40 DSP संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा, खुद मुख्यमंत्री निकले जायजा लेने…
Jharkhand: 5 lakh people will attend Shibu Soren's shraddha ceremony, 9 IPS and 40 DSPs will take care of security, CM himself went to take stock...

रांची। 16 अगस्त को दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन का श्राद्धकर्म उनके पैतृक गांव नेमरा (रांची) में होगा। कार्यक्रम में देशभर से नेताओं, विशिष्ट व्यक्तियों और लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। प्रशासन का अनुमान है कि इस दिन नेमरा में करीब पांच लाख लोग जुट सकते हैं।
नेमरा में वीर दिशोम गुरुजी के श्राद्धकर्म तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी। pic.twitter.com/utxYjNrIu7
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) August 14, 2025
बड़ी भीड़ और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए नेमरा को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए आईजी रैंक के अधिकारी को नोडल बनाया गया है। इसके अलावा, 9 आईपीएस और 40 डीएसपी स्तर के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही, बड़ी संख्या में पुलिस जवान भी तैनात किए जाएंगे। खुद मुख्यमंत्री ने आयोजनस्थल का जायजा लिया।
विशेष सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था
कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक जाम से बचने और वीवीआईपी मूवमेंट में कोई दिक्कत न आए, इसके लिए बड़े पैमाने पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। तीन अस्थायी हैलीपैड भी तैयार किए गए हैं ताकि हेलीकॉप्टर से आने वाले मेहमानों के लिए सुरक्षित और त्वरित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।
रांची ट्रैफिक पुलिस ने इस अवसर पर विशेष गाइडलाइंस जारी की हैं। ट्रैफिक एसपी के आदेश के अनुसार, 16 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक ओरमांझी ब्लॉक चौक से सिकदरी होते हुए गोला की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह, सिल्ली-मुरी मार्ग से गोला जाने वाले रास्ते पर भी उक्त समयावधि में सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
भीड़ प्रबंधन पर विशेष जोर
प्रशासन भीड़ प्रबंधन को लेकर बेहद सतर्क है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में बैरिकेडिंग, अस्थायी कंट्रोल रूम और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम नेमरा और आसपास के क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण कर रही है ताकि कार्यक्रम के दिन किसी तरह की अव्यवस्था न हो।