झारखंड : आज होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा स्थगित…अब 4 मार्च को होगी

झारखंड में बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. 11 फरवरी से परीक्षाएं शुरु हुई हैं. हालांकि कल यानी 14 फरवरी को शब ए बारात के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया ह. झारखंड  एकेडमिक कौंसिल ने 14 फरवरी को होने वाली मैट्रिक-इंटर की परीक्षा स्थगित कर दी है. शब-ए-बरात के कारण परीक्षा स्थगित की गई है.

मैट्रिक में खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी, पंचपरगानिया विषयों की परीक्षा कल आयोजित होने वाली थी. इंटर में साइंस और कॉमर्स के लिए हिंदी ए और अंग्रेजी ए पेपर की परीक्षा थी. लेकिन अब ये परीक्षा 4 मार्च को आयोजित की जाएगी.

झारखंड में शब-ए-बारात की छुट्टी कल, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश.

Related Articles