झारखंड : अब रेलवे यात्रा पर भी लागू होंगे बैगेज रूल्स, तय वजन से ज्यादा सामान पर लगेगा चार्ज

Now baggage rules will be applicable on railway travel as well, charge will be levied on luggage exceeding the prescribed weight

अगर आप अक्सर रेल से यात्रा करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. अब रेल की यात्रा करने वालों के लिए भी सामान के वजन में बंदिश लगने वाली है.रेलवे अब हवाई यात्रा की तरह सामान को लेकर सख्त नीति अपनाने जा रहा है. इसके तहत एक निश्चित वजन या आकार से ज्यादा सामान लेकर जाने पर पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है.

रेलवे स्टेशनों पर लगेगी इलेक्ट्रॉनिक मशीनें

बता दें इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक मशीनें लगाई जाएंगी. इनसे होकर जब सामान गुजरेगा तो पता चल जाएगा कि वजन और माप तय सीमा के भीतर ही है या नहीं. यदि माप और वजन तय लिमिट से ज्यादा हुआ तो फिर जुर्माना या अतिरिक्त चार्ज चुकाना होगा.  यही नहीं रेलवे स्टेशनों पर भी अब लोगों का अनुभव बदलने की तैयारी पूरी हो गई है.

रेलवे स्टेशनों पर भी खुलेगी बड़े ब्रांड्स की दुकानें

अब रेलवे स्टेशनों पर बड़े ब्रांड्स की दुकानें दिख सकती हैं. रेलवे स्टेशनों पर कपड़े, ट्रैवल, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान आदि आप आसानी से खरीद पाएंगे. इसके लिए शानदार दुकानें होंगी, जिनका रेलवे की ओर से टेंडर जारी किया जाएगा. इससे रेलवे स्टेशनों पर पहुंचकर लोग एयरपोर्ट जैसे माहौल का अनुभव करेंगे. इसके अलावा रेलवे के रेवेन्यू में भी इजाफा होगा. दुकानें टेंडर से आवंटित की जाएंगी, जिनके शुल्क से रेलवे को अच्छी आय होने की उम्मीद है. रेलवे सूत्रों का कहना है कि सामान की वजन सीमा श्रेणी के अनुसार तय होगी.

कितना सामान लेकर जा सकते हैं आप?

सामान्य श्रेणी का टिकट लेकर यदि कोई सफर कर रहा है तो उसे अपने साथ 35 किलो सामान से ज्यादा ले जाने की परमिशन नहीं होगी. इसके अलावा सेकेंड एसी में एक व्यक्ति को 50 किलो तक सामान ले जाने की परमिशन रहेगी. वहीं फर्स्ट एसी में यह लिमिट 70 किलोग्राम रहेगी. रेलवे सूत्रों का कहना है कि यह लिमिट इसलिए तय की गई है ताकि सभी यात्रियों का सफर सुखद और सुगम रहे.

Related Articles