झारखंड: …अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, सभी पेट्रोल पंप संचालकों को दिया गया निर्देश, पुलिस करेगी मॉनिटरिंग, बाइक चालकों को …

Jharkhand: ...Now petrol will not be available without helmet, instructions given to all petrol pump operators, police will do monitoring, bike riders...

No Helmet, No Petrol: अब बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। इस संबंध में डीसी ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश जारी कर दिया है। साथ ही इस निर्देश की कड़ाई से मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिये गये हैं। दरअसल जमशेदपुर में सड़क हादसे में हुई बढ़ोत्तरी के बाद अब प्रशासन ने ये कदम उठाया है।

 

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाहरणालय में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई कड़े फैसले लिए गए। इनमें सबसे अहम फैसला यह रहा कि अब बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। दरअसल बैठक में जब बीते एक महीने की सड़क दुर्घटनाओं का ब्यौरा पेश हुआ, तो तस्वीर बेहद भयावह निकली।

 

पुलिस की तरफ से बताया गया कि महज एक महीने में 10 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन मौतों में से 8 लोगों ने हेलमेट नहीं पहना था, जो हादसे के वक्त जान बचा सकते थे।यह आंकड़ा सामने आते ही अधिकारियों ने इसे अपनी “कार्रवाई का आधार” बना लिया।

 

इस निर्णय को लागू करने के लिए उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने शहर के सभी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर सख्त हिदायत दी कि बिना हेलमेट बाइक सवारों को पेट्रोल देने से साफ इनकार किया जाए। साथ ही ट्रैफिक पुलिस को सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

 

हेलमेट पर सख्ती के बहाने, अब जिम्मेदारी से बचने की कोशिश की जा रही है। पेट्रोल पंपों पर रोक, चालान और अभियान – वही पुराने नुस्खे, जिनकी उम्र अक्सर कुछ हफ्तों से ज्यादा नहीं होती।बैठक में हिट एंड रन के 35 लंबित मामलों में शीघ्र मुआवजा देने का निर्देश दिया गया। साथ ही अंधे मोड़ों पर स्लाइडिंग बैरियर और ब्लैक स्पॉट पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी एनएचएआई को सौंपी गई।

Related Articles