झारखंड : 18 फरवरी को कैबिनेट की होगी बैठक…झारखंड लौटे सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन रविवार की देर रात विशेष विमान से दिल्ली से रांची लौट आए हैं. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी उनके साथ थीं.

वह अपने पिता शिबू सोरेन की रूटीन हेल्थ चेकअप कराने पिछले रविवार को दिल्ली गए थे. अभी शिबू सोरेन का स्वास्थ्य सामान्य है. जांच में समय लगने की वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छह दिनों तक दिल्ली में ठहरे थे.

18 फरवरी को कैबिनेट की होगी बैठक 

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक 18 फरवरी की शाम चार बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.

इस दौरान कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट मुहर लगाएगी.भावना जताई जा रही है कि इस दौरान जेपीएससी अध्यक्ष और मंईयां सम्मान योजना की बकाया राशि पर भी अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

Related Articles