झारखंड को दिवाली पर मिलेगा तोहफा : टाटा- बनारस Via रांची वंदे भारत एक्सप्रेस की मिलेगी सौगात
रांची : रांची डिविजन को जल्द ही वंदे भारत का एक और सौगात मिल सकती है. रांची- पटना वंदे भारत ट्रेन, रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन और पटना-हावड़ा वाया जसीडीह वंदे भारत ट्रेन, के बाद अब रेल मंत्रालय टाटा- बनारस वाया रांची वंदे भारत ट्रेन शुरू करेगा.
दरअसल, देशभर के 25 नए शहरों से वंदे भारत शुरू होने जा रही है. इस सूची में टाटा बनारस Via रांची वंदे भारत का नाम भी शामिल है. हालांकि, अभी इस प्रक्रिया में थोड़ी देरी है. रेलवे की ओर से इसको लेकर सभी रूटों पर पहले सर्वे कराया जाएगा. सर्वे के बाद ही फिर इस दिशा पर अगले कदम को लेकर प्रोग्रेस रिपोर्ट सौंपी जाएगी
जानकारी के मुताबिक, सभी 25 शहरों से वंदे भारत नवंबर के आखिरी हफ्ते या फिर दिसंबर के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी. रेलवे की ओर से इस बार लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर कोच भी जोड़े जाएंगे, ताकि सफर आरामदायक हो सके.. टाटा-बनारस वाया रांची वंदे भारत में भी कुल 8 कोच होंगे. इसी में कुछ कोच स्लीपर के भी होंगे.
मालूम हो कि झारखंड को अब तक तीन वंदे भारत ट्रेन मिल चुकी है. पहला रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, दूसरा रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और तीसरा पटना-हावड़ा वाया जसीडीह वंदे भारत एक्सप्रेस. रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत इसी साल जून में हुई है. अगस्त तक इस ट्रेन का रूट बदल गया . पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन के बाद बरकाकाना से टाटीसिलवे होते हुए रांची तक चलायी जा रही थी. रूट बदलने के बाद से रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन बरकाकाना – मुरी के रास्ते चल रही है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी.