झारखंड : 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर निकलेगी झारखंड की झांकी…छऊ नृत्य के जरिए दिखेगी राज्य की संस्कृति!

देशभर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर में कई तरह की झाकियां निकाली जाती है. जिसमें सबसे खास झांकी राजधानी रांची के कर्तव्य पथ में निकाली जाती है. इस बार झारखंड की तरफ से झांकी में छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा और राज्य की संस्कृति को दुनिया भर में पहचान मिलेगी.
रतन टाटा की प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र
26 जनवरी 2025 को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर कर्तव्य पथ पर झारखंड की झांकी दिखेगी. इसमें झारखंड की विरासत, विकास और संस्कृति की झलक होगी. इस झांकी में स्वर्गीय रतन टाटा की मूर्ति आकर्षण के केंद्र में रहेगी. इसके जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. इसके साथ ही यहां के पारंपरिक नृत्य, शिक्षा के क्षेत्र में नारी शक्ति के बढ़ते कदम आदि को भी प्रदर्शित किया जाएगा.
दरअसल, गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए झारखंड समेत 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियों का चयन किया गया है. झारखंड की टीम ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है. इससे पहले वर्ष 2024 में दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर झारखंड की ओर से तसर सिल्क पर आधारित झांकी प्रदर्शित की गई थी.