झारखंड को पीएम मोदी की बड़ी सौगात : देवघर और साहिबगंज में दो अमृत भारत रेलवे स्टेशन का होगा उद्घाटन, जानें खासियत!

PM Modi's big gift to Jharkhand: Two Amrit Bharat railway stations will be inaugurated in Deoghar and Sahibganj, know the specialty!

देवघर : झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। 22 मई, गुरुवार को सुबह 11.30 बजे पीएम मोदी देवघर जिले के शंकरपुर और साहिबगंज जिले के राजमहल में बनाए गए दो अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री यात्रियों को भी ऑनलाइन संबोधित करेंगे। वहीं, शंकरपुर स्टेशन पर होने वाले उद्घाटन समारोह में गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे भी उपस्थित रहेंगे।

30 करोड़ की लागत से बना अत्याधुनिक स्टेशन

रेलवे के अनुसार, करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से इन दोनों स्टेशनों का पुनर्विकास किया गया है। शंकरपुर स्टेशन, जो अब तक एक हॉल्ट के रूप में जाना जाता था, को देवघर एम्स के नजदीकी स्टेशन के तौर पर विकसित किया गया है। अब इसे आधुनिक रेलवे स्टेशन का रूप दे दिया गया है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हुआ विकास

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत राजमहल रेलवे स्टेशन और शंकरपुर स्टेशन का व्यापक विकास किया गया है। राजमहल स्टेशन को उसके ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए सजाया गया है, वहीं शंकरपुर स्टेशन को पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस कर एक मॉडल स्टेशन के रूप में स्थापित किया गया है।

शंकरपुर स्टेशन पर यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं

शंकरपुर रेलवे स्टेशन को यात्रियों के लिए बेहतर और आधुनिक बनाया गया है। यहां पर निम्न सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी:
• लाइटेड रेलवे टाइम टेबल साइनेज
• सुविधायुक्त व चौड़े प्लेटफॉर्म
• अंडरपास और फुट ओवरब्रिज
• अत्याधुनिक टिकट काउंटर
• वातानुकूलित वेटिंग हॉल
• पार्किंग क्षेत्र
• बेहतर लाइटिंग सिस्टम
• रैंप और शौचालय
• नई स्टेशन बिल्डिंग
रेलवे का उद्देश्य स्टेशन को न केवल सुविधाजनक, बल्कि स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल बनाना है।

छोटे गांव में भव्य स्टेशन बनकर तैयार : निशिकांत दुबे
गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा पिछड़े क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को प्राथमिकता देते हैं। देवघर में जहां हवाई सेवाएं तेजी से विकसित हो रही हैं, वहीं रेल सेवाओं को भी मजबूत किया जा रहा है। छोटे से गांव शंकरपुर में अब एक भव्य और आधुनिक रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है, जो आधुनिक भारत का प्रतीक है। एम्स आने-जाने वाले मरीजों को इससे बहुत लाभ मिलेगा’।

झारखंड के विकास में नया अध्याय

इस उद्घाटन के साथ झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र को रेल सेवाओं में एक नई पहचान मिली है। शंकरपुर स्टेशन को जसीडीह-मधुपुर रेल लाइन और आसनसोल रेलखंड के बीच एक महत्वपूर्ण स्टेशन के रूप में तैयार किया गया है, जो आने वाले समय में यात्रियों के लिए सुविधाजनक यात्रा का केंद्र बनेगा।

Related Articles