जवान क्यों बन गया हैवान: पापा ने मम्मी को रूम में बंद कर…..13 साल के बेटे ने रौंगटे खड़े कर देने वाली कहानी सुनायी

Bokaro News: CISF जवान ने पहले अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे ने रौंगटे खड़े करने वाली जानकारी पुलिस को दी है। CISF जवान द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल में जुट गई।
CISF जवान द्वारा पहले पत्नी की गला घोंटकर हत्या, फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की यह दर्दनाक घटना हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर-8 स्थित क्वार्टर में हुई. मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के रहने वाले CISF जवान संदीप उर्फ संजीत मंडल वर्तमान में हल्दिया जिले में पोस्टेड था. हालांकि संदीप की पत्नी और उसका बेटा झारखंड के बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-8 के क्वार्टर में रह रहे थे।
बीते सोमवार की रात CISF जवान संदीप उर्फ संजीत मंडल का अपनी पत्नी विनीता देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी विवाद के बाद आवेश में आकर CISF जवान संदीप ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी. इससे भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने अपने नाबालिग बेटे को घर के एक कमरे में बंद कर दिया और फिर पत्नी की पिटाई करने के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
यही नहीं संदीप ने पत्नी के शव को बाथरूम में छिपा दिया. इस घटना के कुछ देर बाद संदीप ने फांसी के फंदे से झूलकर खुद भी आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक, CISF जवान संदीप और विनीता की शादी वर्ष 2008 में हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है. परिजनों ने बताया कि संदीप और उसकी पत्नी के बीच किस मुद्दे पर विवाद हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल हरला थाना पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
मृतक के पुत्र 13 वर्षीय स्वास्तिक मंडल ने बताया कि रविवार की सुबह मां-पापा में झगड़ा हुआ। पापा ने मां को एक थप्पड़ मारा। पापा मां को काफी देर तक पीटते रहे, लेकिन उसने हस्त क्षेप कर बचा लिया। पुत्र ने बताया कि वह दोपहर में सो गया। शाम पांच बजे के लगभग पिता ने उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद पापा मां को फिर पीटने लगे और गला दबाने लगे।
पुत्र स्वास्तिक ने बताया कि मां उसका नाम लेकर ‘…बेटा बचाओ’ कहकर गुहार लगा रही थी। मां की आवाज सुनकर उसने बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद मिला। कुछ देर बाद पिता ने दरवाजा खोला और बेटे से पूछने लगा कि तुम्हारी मम्मी कहां है। इसपर वह बोला कि उसे नहीं पता। कमरे का दरवाजा तो आपने ही बंद किया था। वह तो अंदर था। आगे पुत्र ने बताया कि उसके पिता ने खुद ही बाहर से बंद बाथरूम का दरवाजा खोलकर कहा कि बेटा तुम्हारी मम्मी यहां है।