झारखंड: क्या मैट्रिक परीक्षा का पेपर हो गया लीक? सबूत पहुंचा जैक के पास, सचिव ने कहा, बोर्ड की नजर प्रश्न पत्र पर है…

Jharkhand: Has the matriculation exam paper been leaked? The evidence reached Jack, the secretary said, the board is keeping an eye on the question paper...

Paper Leak: पेपर लीक का जिन्न फिर बाहर आ गया है। इस बार पेपर लीक का मामला किसी कंप्टीशन एग्जाम का नहीं, बल्कि मैट्रिक के पेपर से जुड़ा है। हालांकि ये पेपर लीक हुआ है या नहीं, ये तो आज पता चल पायेगा, जब परीक्षा होगी। इधर मैट्रिक परीक्षा के साइंस का प्रश्न पत्र वायरल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

 

परीक्षा 20 फरवरी को आयोजित की जानी है, इसलिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसे गंभीरता से लिया है और वायरल प्रश्न पत्र पर नजर रखी जा रही है। इन सबके बीच जैक ने वेब नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों को भ्रामक खबरों से बचने की सलाह दी है।

 

सचिव जयंत मिश्रा ने कहा है कि परीक्षा शुरू होने से पहले सोशल मीडिया, अखबार आदि पर परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल होने और इसकी आड़ में असामाजिक तत्वों द्वारा छात्रों और उनके अभिभावकों का आर्थिक शोषण किए जाने की सूचना से बचने की सलाह दी गई है।

 

जैक से पेपर लीक की शिकायत

इधर, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष और छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने जैक सचिव से मुलाकात की और पेपर लीक के सबूत सौंपे हैं। उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा की विज्ञान सैद्धांतिक और हिंदी विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ है। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

 

उन्होंने कहा कि विज्ञान विषय की परीक्षा से दो दिन पहले प्रश्न पत्र लीक होने से संबंधित व्हाट्सएप पर वायरल मैसेज दिखाया और यह भी दावा किया कि 18 फरवरी को आयोजित हिंदी विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र एक दिन पहले यानी 17 फरवरी की रात को लीक हो गया था देवेंद्र नाथ महतो ने पूरे मामले में तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया है।

Related Articles