झारखंड : मंईयां सम्मान की राशि महिलाओं को कब मिलेगी…मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा….

Jharkhand: When will women get the Mainiya Samman amount...Minister Deepika Pandey Singh said…

झारखंड  की महिलाओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है. अब महिलाओं के खाते में तीन महीने की राशि एक साथ मिलने वाली है. माने 7500 रुपए. इसे लेकर हेमंत कैबिनेट की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने किया है.

दरअसल,  विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल किया कि महिलाओं के खाते में पैसे कब तक भेजे जाएंगे. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के आवेदनों में त्रुटियां सामने आ रही है. त्रुटि की वजह से पैसा नहीं गया था. अब समय आ रहा है जब बेटियों के खाते में सीधे खटाखट पैसे जाएंगे.

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि एक साथ सभी बेटी- बहन के खाते में योजना के तीन किस्त जाएगी. उन्होंने बताया कि होली या महिला दिवस  के दिन राज्य सरकार सभी बेटी के खाते में पैसे भेज देगी.  आगे कहा कि जो वादा हेमंत सोरेन करते हैं उसे पूरा करने की हिम्मत भी रखते हैं. अपने वादों के मुताबिक उन्होंने पैसा 1000 से बढ़ाकर 2500 कर दिया. अब त्रुटि आई है. उसे दूर कर फिर से पैसे सभी लाभुकों के खाते में भेजने का काम किया जा रहा है.

Related Articles