झारखंड : बीबी साथ मेला घूमने नहीं गयी, तो पति ने काट डाला, पहले भी अपनी बीबी की कर चुका था हत्या, नौ साल बाद जेल से निकला, अब दूसरी पत्नी का भी कर दिया मर्डर
Jharkhand: Husband kills wife after she refuses to visit fair with him. He had previously murdered his wife, released from jail after nine years, and now has murdered his second wife as well.

Jharkhand Crime News :झारखंड के दुमका जिले से एक बार फिर रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। पत्नी साथ मेला जाने को तैयार नहीं हुई, तो गुस्साये पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला। पूरा मामला मसलिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता गांव की है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह आरोपी पहले भी अपनी पहली पत्नी की हत्या के जुर्म में जेल जा चुका था और कुछ ही दिन पहले नौ साल की सजा काटने के बाद जेल से रिहा हुआ था।
मसलिया थाना क्षेत्र के कोलारकोंदा पंचायत अंतर्गत बसमत्ता गांव में गुरुवार देर शाम 47 वर्षीय राखीशल बेसरा ने अपनी पत्नी बितनी हांसदा (35) की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। घटना इतनी वीभत्स थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।गांव में इस समय काली पूजा का मेला चल रहा था।
राखीशल बेसरा चाहता था कि उसकी पत्नी उसके साथ मेला देखने चले, लेकिन पत्नी ने शराब पी रखी थी और जाने से इनकार कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। गुस्से में राखीशल ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और पत्नी पर लगातार कई वार कर दिए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पहले भी कर चुका है पत्नी की हत्या:
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। राखीशल बेसरा पहले भी अपनी पहली पत्नी की हत्या कर चुका है। उस हत्या के मामले में उसे अदालत ने सजा दी थी और वह करीब नौ साल तक केंद्रीय कारा, दुमका में बंद था। कुछ ही दिन पहले वह जेल से रिहा होकर गांव लौटा था।
गांववालों के अनुसार, जेल से छूटने के बाद भी राखीशल अक्सर शराब पीता था और पत्नी के साथ उसका झगड़ा होता रहता था। गुरुवार को शराब के नशे और गुस्से में उसने अपनी पत्नी की जान ले ली।
पुलिस ने आरोपी को दबोचा:
घटना की सूचना मिलते ही मसलिया थाना प्रभारी राजीव रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरोपी हत्या के बाद गांव के ही एक कोने में छिपा हुआ था, जिसे कुछ घंटों की तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया, “प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट है कि पत्नी के मेला जाने से इनकार करने पर आरोपी ने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।”