झारखंड …जब एंबुलेंस में निकले बाराती: नीली बत्ती वाली एंबुलेंस में बाराती को देख लोग भी रह गये हैरान, जानिये क्या है पूरा मामला

झारखंड …जब एंबुलेंस में निकले बाराती: नीली बत्ती वाली एंबुलेंस में बाराती को देख लोग भी रह गये हैरान, जानिये क्या है पूरा मामला
Jharkhand News : बारात को आपने या तो कार और स्कार्पियों में देखा होगा या फिर बस या ट्रेन में…लेकिन आज से पहले शायद ही कभी आपने सुना होगा, कि बाराती किसी एंबुलेंस में भी जाते हैं। झारखंड में एक ऐसा ही अनूठा मामला सामने आया है, जहां कोडरमा में बाराती एंबुलेंस पर सवार होकर निकले। एंबुलेंस में जिस किसी ने भा बाराती को देखा चौक गये। अब एंबुलेंस वाले बारातियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मरीजों को लाने-ले जाने के लिए बनी एंबुलेंस का इस्तेमाल बारातियों के लिए किये जाने पर हर कोई हैरान था। पूछने पर बताया गया कि जिस एंबुलेंस में बाराती सवार थे, दरअसल वो बिहार की है। बिहार के मगध मेडिकल कॉलेज में ये एंबुलेंस अपनी सेवाएं देती है।
ये प्राइवेट एंबुलेंस मुकेश कुमार की है। मुकेश के साले की शादी थी, बता दें कि एंबुलेंस चालक मुकेश के साले कृष्णा की शादी आज डोमचांच के महेशपुर में एक मंदिर में होनी है। शादी में जाने के लिए दूसरा कोई इंतजाम नहीं होने के कारण मुकेश अपने पूरे परिवार के साथ शादी में शरीक होने एंबुलेंस से ही निकल पड़े।
मुकेश ने बताया कि ट्रेन और बस में इतनी भीड़ थी, कि कहीं भी टिकट नहीं मिल पाया, जिसके बाद एंबुलेंस मालिक मुकेश ने एंबुलेस को ही बाराती गाड़ी बना लिया और शादी के लिए पहुंचे हैं।