मौसम पूर्वानुमान: राजधानी रांची (Ranchi) के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले एक से तीन घटने में रांची सहित गुमला, सिमडेगा जिले के कुछ भागों में हल्के और मध्यम दर्जे के मेघगर्जन और वज्रपात के साथ (Rain) बारिश होने की संभावना है।साथ ही मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान कई इलाकों में हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. बता दें कि मौसम विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने की नसीहत दी है और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।

साथ मौसम विभाग ने इन जगहों पर येलो अलर्ट जारी

किया है. बता दें कि बारिश से संबंधित गाइडलाइन देते हुए विभाग ने लोगों से आग्रह करते हुए सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा है. साथ ही पेड़ के नीचे, बिजली के खंभों से दूरी बनाने के लिए कहा है. किसानों से अनुरोध करते हुए कहा गया है कि किसान अपने खेतों में ना जाएं और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें।

लोगों को बारिश से नहीं मिलने वाली है राहत

बता दें कि जमशेदपुर समेत अन्य इलाकों में अभी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. रविवार 19 मार्च, 2023 को दिन भर आसमान में बादल छाये रहे. दिन भर मौसम में नमी बनी रही. इसका असर तापमान पर दिखा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार 20 मार्च, 2023 और मंगलवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है. 22 मार्च से आसमान साफ रहेगा. रविवार को शहर के अधिकतम तापमान में नौ डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. दिन का तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. रात का तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...