झारखंड मौसम ब्रेकिंग: झारखंड में फिर होगी बारिश, जानिये कब से शुरू होगा बारिश का दौर, अंधड़ और बिजली के साथ होगी झमाझम बारिश

Jharkhand Weather Breaking: It will rain again in Jharkhand, know when the rainy season will start, there will be heavy rain with thunderstorm and lightning

Jharkhand Weather Big Update : झारखंड में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। तीखी धूप और भीषण गरमी से लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश के चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने भीषण गरमी के बीच 2 अप्रैल से झारखंड में मौसम के बदलाव का अलर्ट दिया है।

 

मौसम विभाग ने कहा है कि 2 से 4 अप्रैल के बीच झाऱखंड के कई जिलों में बारिश होगी। झारखंड के पश्चिमी जिलों में अंधड़ के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक 2 और 3 अप्रैल को गढ़वा, चतरा, लातेहार, पलामू, लोहरदगा में बारिश होगी।

 

वहीं कई जगहों पर वज्रपात की भी चेतावी दी गयी है। वहीं 3-4 अप्रैल को झारखंड के कई जिलों में बूंदाबांदी होगी। इस दौरान गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, रांची, गुमला, रामगढ़, कोडरमा, हजारीबाग, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में गरज चमक के साथ बारिश होगी।

 

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी होगी. सभी जिलों का तापमान 30 डिग्री से ऊपर रहने का अनुमान है. इससे तेज धूप से परेशानी होगी. हालांकि, तीन और चार अप्रैल को बादल छाए रहने की संभावना है.

Related Articles