झारखंड मौसम अलर्ट: आज रात 9 जिलों में मूसलाधार बारिश और 50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा, रहें सावधान

झारखंड के 9 जिलों में आज रात बारिश होगी.मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि धनबाद, बोकारो, गढ़वा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, लातेहार और लोहरदगा में मूसलाधार बारिश होगी. इस दौरान अधिकतम 50 किमी की गति से हवा चलने की संभावना है.

मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का भी अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.

मौसम विभाग ने इन 9 जिलों में आंधी के साथ मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि 2 जून तक मौसम ठंडा बना रहेगा. झारखंड के तकरीबन सभी जिलों में तेज हवा के साथ रिमझिम बरसात होगी.

 

बारिश की वजह से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.

 

28-30 मई तक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 मई को झारखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 28 मई को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा में भारी बारिश की संभावना है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

 

29 मई को देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में भारी बारिश की संभावना है.

 

30 मई को देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किा गया है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

केरल के रास्ते भारत में प्रवेश कर चुका है मानसून
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मानसून केरल के रास्ते भारत में दस्तक दे रहा है.

केरल सहित दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश हो रही है. केरल में मानसून के प्रवेश के साथ ही भारी बारिश और आंधी में 10 लोगों की मौत हो गयी. महाराष्ट्र में भी भारी बारिश की वजह से सड़कों और रेल ट्रैक पर पानी जमा है.झारखंड में भी मानसून समय पूर्व 12 जून तक प्रवेश कर जायेगा.

Related Articles