रांची : झारखंड में प्री-मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसलिए 7 मार्च से प्रदेश का मौसम बदल जायेगा. मंगलवार (7 मार्च) को सूबे के पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं वर्षा होगी. वहीं, 8 मार्च को यानी होली के दिन मेघ गर्जन के साथ सभी 24 जिलों में बारिश होगी. यह जानकारी मौसम केंद्र रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार और बुधवार को झारखंड में बारिश होगी. इससे पहले राजधानी रांची और डालटेनगंज के उच्चतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है।

7 मार्च को इन जिलों में होगी वर्षा


मौसम केंद्र (Meteorological Center Ranchi) ने कहा है कि 7 मार्च को चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरगा जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है. वहीं, होली के दिन यानी 8 मार्च को कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा होगी. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि हालांकि इस दौरान ज्यादा बारिश नहीं होगी. जहां बादल बनेंगे, वहीं छिटपुट बारिश होगी।


8 और 9 मार्च को वर्षा, वज्रपात, चलेंगी तेज हवाएं

इस बीच, मौसम विभाग की ओर से चेतावनी भी जारी की गयी है. इसमें कहा गया है कि 8 और 9 मार्च को झारखंड में कहीं-कहीं गर्जन एवं वज्रपात के साथ हवाएं भी चलेंगी. हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. रांची का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रह सकता है. न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री के बीच रह सकता है. बारिश की वजह से रांची के न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...