झारखंड : वासेपुर गैंगस्टर फहीम खान की तबीयत बिगड़ी, घाघीडीह जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच एमजीएम अस्पताल लाया गया
Wasseypur gangster Faheem Khan's health deteriorated, he was brought to MGM Hospital from Ghaghidih jail amid tight security

जमशेदपुर: वासेपुर के कुख्यात गैंगस्टर फहीम खान की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद शुक्रवार को उसे घाघीडीह केंद्रीय कारा से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमजीएम अस्पताल लाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, फहीम खान ने जेल प्रशासन को स्वास्थ्य संबंधी शिकायत दी थी, जिसके बाद उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
एमजीएम अस्पताल पहुंचते ही प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए। अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी मेडिकल स्थिति पर नजर रखे हुए है और उसके इलाज की निगरानी कर रही है।
गौरतलब है कि फहीम खान वासेपुर गैंगवार का कुख्यात चेहरा है और वर्तमान में वह घाघीडीह केंद्रीय कारा में सजा काट रहा है। जेल से अस्पताल लाने के दौरान भी सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रही और पूरे रूट पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि फहीम खान की तबीयत बिगड़ने की खबर फैलते ही अस्पताल और आसपास के इलाके में हलचल तेज हो गई। प्रशासन किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है।
फहीम खान का नाम वासेपुर गैंगस्टर लिस्ट में शीर्ष पर माना जाता है और उस पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब देखना होगा कि उसकी स्वास्थ्य स्थिति आगे कैसी रहती है और उसे कितने समय तक अस्पताल में रहना पड़ता है।