झारखंड : चलती ट्रेन में महिला की मौत से मचा हड़कंप, गर्भवती महिला दुर्गापूजा में लौट रही थी घर, आधे रास्ते में ही…

Jharkhand News : दुर्गा पूजा पर घर लौट रही चार माह की गर्भवती महिला सोना देवी की चलती ट्रेन में मौत हो गयी। घटना कोडरमा जिले की है, जहां गर्भवती की ट्रेन में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। मृतका की पहचान सोना देवी के रूप में हुई है, जो चतरा जिले के सतगांव की निवासी थीं।

सोना देवी अपने पति धनेश्वर कुमार भुइंया के साथ बेंगलुरु–हटिया साप्ताहिक एक्सप्रेस से घर लौट रही थीं। धनेश्वर बेंगलुरु में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। दुर्गा पूजा में परिजनों के साथ समय बिताने के लिए वे पत्नी को लेकर चतरा जा रहे थे। घटना बुधवार सुबह करीब 6 बजे राउरकेला स्टेशन के पास घटी, जब महिला को अचानक पेट में दर्द की शिकायत हुई।

इस घटना के बाद पति धनेश्वर ने तुरंत उसे डॉक्टर को दिखाने की बात कही, लेकिन सोना देवी ने कहा कि वे हटिया पहुंचकर ही इलाज कराएंगी। इसके बाद वह लेट गई और थोड़ी देर बाद सो गई। जैसे ही ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची, पति ने पत्नी को उठाने की कोशिश की, तब उन्हें एहसास हुआ कि सोना देवी की स्थिति गंभीर है। उन्होंने तत्काल रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चिकित्सकों ने जांच की, लेकिन महिला को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के अनुसार, सोना देवी लगभग चार माह की गर्भवती थीं। पति धनेश्वर ने बताया कि उन्हें लगा था कि पेट दर्द सामान्य है और हटिया पहुंचकर इलाज कराएंगे, लेकिन अचानक इतनी गंभीर स्थिति हो जाएगी, यह किसी ने सोचा भी नहीं था।घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि चिकित्सक समय पर पहुंचे थे, लेकिन महिला की ट्रेन में ही मौत हो चुकी थी। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Related Articles