झारखंड VIRAL VIDEO : स्कूल में घूसकांड का बड़ा खुसाला, साइकिल चाहिये तो 400 रुपये दो… मास्टर साहब मांग रहे हैं फ्री की योजना के लिए पैसा…
Jharkhand VIRAL VIDEO: Big expose of bribery scandal in school, if you want a bicycle then give Rs 400... Master is asking for money for the free scheme...

Jharkhand News: झारखंड में भ्रष्टाचार किसी से छुपा नहीं है। आये दिन दिन भ्रष्टाचार के किस्से सामने आते हैं। अब तक भ्रष्टाचार का बोलबाला स्कूलों में ही दिखने लगा है। जहां, बच्चों को बांटी जाने वाली मुफ्त की साइकिल के लिए भी शिक्षक पैसा मांगते हैं। साइकिल के लिए प्रत्येक छात्रों से 400-400 रुपये वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इस मामले में अब बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया है।
यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇
जामा विधानसभा क्षेत्र के नोनीहाट स्थित सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं से साइकिल वितरण के दौरान शिक्षकों द्वारा प्रति साइकिल 400 रुपये वसूले जा रहे हैं।
झामुमो सरकार में कमीशनखोरी और वसूली की जड़ें इतनी गहरी हो चुकी हैं कि सरकारी दफ्तरों वाली भ्रष्ट संस्कृति अब शिक्षा के मंदिर तक… pic.twitter.com/X8tGrgTfaT
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 21, 2025
हेमंत सोरेन ने स्कूली बच्चियों का वीडियो पोस्ट कर कहा है कि जामा विधानसभा क्षेत्र के नोनीहाट स्थित सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं से साइकिल वितरण के दौरान शिक्षकों द्वारा प्रति साइकिल 400 रुपये वसूले जा रहे हैं। झामुमो सरकार में कमीशनखोरी और वसूली की जड़ें इतनी गहरी हो चुकी हैं कि सरकारी दफ्तरों वाली भ्रष्ट संस्कृति अब शिक्षा के मंदिर तक पहुंच चुकी हैं।
बाबूलाल मरांडी ने दुमका के डीसी को टैग करते हुए कहा है कि संबंधित मामले की जांच कर सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करें एवं साइकिल वितरण में व्याप्त अनियमितताओं को दूर कर सभी छात्रों को साइकिल उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है कि जब इस तरह का घटनाक्रम सामने नहीं है। लेकिन दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने से ऐसे भ्रष्ट शिक्षकों का बोलबाला हो गया है।
दरअसल में इन दिनों स्कूली बच्चों के लिए सरकार की तरफ से मुफ्त साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरित किया जाना है। इस योजना के तहत बच्चों को फ्री में साइकिल उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन इस योजना में कई शिक्षकों ने अपनी जेब गरम करने का जरिया निकाल लिया है। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब जिला प्रशासन की तरफ से किस तरह की कार्रवाई होती है, इस पर सभी की नजर होगी।