झारखंड VIDEO: ये क्या हो रहा है! कहीं बदमाश कर रहे पुलिस पर हमला, तो कहीं चेकिंग के नाम पर पुलिस का दिख रहा कड़क अंदाज, भाजपा ने VIDEO वायरल कर पूछे सवाल

Jharkhand VIDEO: What is happening! Somewhere the goons are attacking the police, somewhere the police is showing strict attitude in the name of checking, BJP asked questions by making the video viral

Jharkhand News : झारखंड में इन दिनों अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं। कहीं असामाजिक तत्व पुलिस को पीट रहे हैं, तो कहीं पुलिसवाले लोगों को पीट रहे हैं। सोमवार को अलग-अलग नजारे देखने को मिले। एक मामला राजधानी रांची का था, जहां आटो ड्राइवरों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी, तो वहीं दूसरा मामला जमशेदपुर में दिखा, जहां बाइक चेकिंग के नाम पर एक युवक के साथ पुलिस ने ज्यादती कर दी। दोनों घटनाक्रम का वीडियो भाजपा नेताओं ने शेयर किया है।

 

बाबूलाल मरांडी ने वीडियो किया शेयर

रांची में हुई घटना का वीडियो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शेयर किया है। बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि रांची में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों पर कुछ युवकों ने सरेआम पत्थर से हमला कर दुस्साहस का परिचय दिया है। राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में गुंडे बेखौफ ढंग से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और हेमंत सरकार की पुलिस हर काला कारोबार कराने और अवैध वसूली जैसे गैरकानूनी कार्यों में मशगूल है। विगत करीब डेढ़ महीनों से राज्य में पुलिस महानिदेशक का पद खाली है।

 

सरकार पर निशाना साधते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मुख्यमंत्री की कृपा से गैरकानूनी ढंग से डीजीपी कार्यालय में बैठकर अवैतनिक सेवा दे रहे अनुराग गुप्ता खुद के साथ मुख्यमंत्री के किन “हितों” को पूरा करवाने का काम कर रहे हैं? यह बताने की जरूरत नहीं है। पुलिस प्रशासन के इन्हीं नकारेपन के कारण गुंडे ने पुलिस पर हमला कर सरकार को चुनौती दे रहे हैं। हेमंत जी, जब आपकी सरकार में वर्दी पहनने वाले जवान ही सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो आम जनता की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है? इन घटनाओं से सबक लीजिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ-साथ नियमित डीजीपी की नियुक्ति कर पुलिसिया व्यवस्था को भी सुदृढ़ करिए और झारखंड को बदनामी ये बचाइये।

 

अमर बाउरी ने जमशेदपुर का वीडियो किया शेयर

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने जमशेदपुर में बाइक जांच के नाम पर पुलिस ज्यादती का वीडियो शेयर करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं। अमर बाउरी ने लिखा है कि ….झारखंड में अराजकता ! आज सुबह ही जमशेदपुर से एक वीडियो सामने आया जिसमें एक मोटरसाइकिल चालक पर पुलिस का ज़बरदस्त अत्याचार देखा गया। अब एक और वीडियो… फिर वही शहर, वही उत्पीड़न! हेमंत सरकार की मइयाँ योजना रोज़ भैया का इज़्ज़त और पैसा दोनों छीन रही है।


अमर बाउरी ने आगे ये भी लिखा है कि सड़कों पर मोटरसाइकिल चेकिंग के नाम पर बेइज्जती, गरीब जनता पर जबरन वसूली, और अब तो पुलिसिया दमन भी सरेआम हो रहा है। क्या इसी झारखंड की परिकल्पना झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार ने की थी ? सस्ती लोकप्रियता के लिए आम जनता की जेब और इज़्ज़त दोनों लूटी जा रही है। झारखंड की जनता पूछ रही है — मइयाँ योजना के नाम पर खजाना भरो, मगर गरीबों की बेइज्जती बंद करो!

Related Articles