रांची। झारखंड में अगले कुछ महीनों में बंपर भर्तियां होने वाली है। खासकर स्कूल और कालेजों में खाली पदों को सरकार बड़े पैमाने पर भरने जा रही है। प्राथमिक कक्षाओं के लिए जहां राज्य सरकार जल्द ही शिक्षकों की 50 हजार भर्ती करने जा रही है। वहीं वहीं 3000 कालेज शिक्षकों के पदों को भी भरा जायेगा। माना जा रहा है कि झारखंड राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2022 पर राज्यपाल रमेश बैस के हस्ताक्षर होते ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

कालेज शिक्षकों के पदों पर भर्तियां जेपीएससी के जरिये होगी। हायर एंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कालेज शिक्षकों की नियुक्ति के लिए झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट), राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट), जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) तथा पीएचडी में से किसी एक में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। हालांक इसमें चयन की शर्तें और नियमावली क्या और किसी तरह की होगी, इस पर विचार चल रहा है। हालांकि नियुक्ति को लेकर यूजीसी की गाइडलाइन का पालन किया जायेगा। विश्वविद्यालय को यूनिट मानकर आरक्षण रोस्टर लागू कर की जाएगी। अभी तक कालेज शिक्षकों की नियुक्ति में विषयवार आरक्षण रोस्टर का निर्माण किया जाता रहा है तथा इसी के अनुरूप नियुक्ति होती रही है।

हर साल होगी जेट की परीक्षा

कालेज शिक्षकों की नियुक्ति JPSC के इंटरव्यू के जरिये होगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्तियां होगी। अन्य मेरिट लिस्ट की तरह कालेज शिक्षकों की मेरिट लिस्ट भी एक साल के लिए वैध रहेगी, जिसमें पद से दोगुना अभ्यर्थियों को रखा जायेगा। हालांकि, आयोग संबंधित विश्वविद्यालय को प्रत्येक पद के लिए एक नाम की ही अनुशंसा नियुक्ति के लिए करेगा। कालेज शिक्षकों की नियुक्ति के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग अब प्रत्येक साल झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) का आयोजन करेगा। संशोधित विधेयक में इसका भी प्रविधान किया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...