रांची : झारखंड में 2023 नियुक्तियों का वर्ष होगा। मिली जानकार मुताबिक प्रदेश में 74 हजार से ज्यादा खाली पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। एक सप्ताह में 3,939 पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी हो चुके हैं। अप्रैल-मई तक 1 दर्जन और विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है।

जेपीएससी और जेएसएससी जारी करेगा विज्ञापन

जेपीएससी ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के 74 पदों, प्लस टू हाईस्कूलों में 39 प्राचार्यों, 12 दंत चिकित्सकों तथा 3 बीआईटी सिंदरी के 4 प्रोफेसर की नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया है। जेएसएससी ने 3,120 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों और हाई स्कूलों में 690 प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया है। इसके अलावा करीब 70 हजार नियुक्ति का विज्ञापन इस साल जारी होने वाली है।

प्रारंभिक स्कूलों में होगी 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति

गौरतलब है कि झारखंड में आने वाले दिनों में प्रारंभिक स्कूलों में 50 हजार सहायक आचार्यों (शिक्षकों) की बहाली होगी। पहले चरण में 25,996 व दूसरे चरण में 24,004 सहायक आचार्यों की नियुक्ति शुरू होगी हाईस्कूलों में 10 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...