झारखंड : अमन साहू के क्राइम कांड में जेल प्रशासन करता था मदद, करीबी ने किया बड़ा दावा
Jharkhand: Jail administration used to help Aman Sahu in his crime case, close aide makes a big claim

कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर के बाद नए –नए खुलासे हो रहे है. इसी कड़ी में अमन साहू के पिता निरंजन साहू ने बड़ा दावा किया है कि उनका बेटा जेल प्रशासन की मदद से बाहरी दुनिया के संपर्क में था. साथ ही उन्होंने अपने बेटे के अपराध की दुनिया से बाहर न निकलने का दोष भी पुलिस पर ही मढ़ दिया है. दरअसल, उनके पिता ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए ये दावा किया है.
रिपोर्ट्स की माने को इससे पहले अमन साहू के पिता निरंजन साहू से पुलिस ने मोबाइल फोन के जरिए संपर्क किया. पुलिस ने अमन के शव को रिसीव करने के लिए कहा. जिस पर परिवार में कोई अन्य सदस्य नहीं होने के कारण उन्होंने रात में आने में असमर्थता जतायी.
हालांकि अमन के रिश्तेदार के आने के बाद बुधवार दोपहर करीब तीन बजे पांच सदस्य अमन साहू के शव लाने पलामू गए. शव लेकर परिजन पलामू से रांची के लिए निकल चुके है.
आज होगा अमन साहू का अंतिम संस्कार
शव आने के बाद गुरुवार को सुबह आठ बजे स्थानीय मुक्तिधाम में अमन के पार्थिव शरिर का अंतिम संस्कार होना है. इस दौरान अमन के पिता निरंजन साव ने एनकाउंटर को फर्जी बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व नियोजित साजिश के तहत अमन की हत्या की गयी है. इसके अलावा उन्होंने सीबीआई जांच की भी मांग की.
अमन के पिता ने कर दिया बड़ा दावा!
गौरतलब है कि अमन साहू के पिता का कहना है कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से झगड़ा होने के बाद ही अमन साहू अपराध की दुनिया में कदम रखा और कई बार आपराधिक जीवन से निकलने को प्रयास भी किया लेकिन झूठा केस का पुलिंदा के कारण अमन साहू अपराध के दलदल में फंसता गया.
आगे निरंजन साहू ने कहा कि 2015 से अमन न्यायिक हिरासत में है तो कहीं न कहीं वह जेल प्रशासन के सहयोग से ही वह बाहरी दुनिया के संपर्क में आया था.