झारखंड दो अफसर बर्खास्त: भ्रष्टाचार मामले में दो अफसर बर्खास्त, अब रिकवरी की भी तैयारी, जानिये क्या है पूरा मामला

Jharkhand two officers sacked: Two officers sacked in corruption case, now preparations for recovery also, know what is the whole matter

रांची। भ्रष्टाचार के मामले में राज्य सरकार बड़ा एक्शन लेने जा रही है। झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के अधीन संचालित झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) में बड़े वित्तीय घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। लातेहार जिला मिशन प्रबंधन इकाई (DMMU) से जुड़े इस मामले में दो पूर्व पदाधिकारियों पर 17 लाख से अधिक की वित्तीय अनियमितता का आरोप है। संस्था ने दोनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है और अब राशि वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 

जांच में खुला घोटाला

JSLPS की आंतरिक जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसार, लातेहार के पूर्व जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन साहू और पूर्व जिला वित्त पदाधिकारी अश्विनी कुमार दास ने कुल 17,41,100 रुपये की गड़बड़ी की। इसमें:

• ₹13,14,100 की गड़बड़ी आजीविका पशु सखी किट्स की खरीद में हुई

• ₹4,00,000 की गड़बड़ी मूंगफली बीज निकालने की मशीन की खरीद से जुड़ी है

इस मामले को गंभीर मानते हुए 23 मार्च 2025 को दोनों आरोपियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।

 

वसूली के लिए 15 दिन की डेडलाइन

जेएसएलपीएस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर विष्णु चरण पारिदा ने 25 मई 2025 को दोनों आरोपियों को पत्र भेजकर 50-50% के अनुपात में राशि लौटाने का निर्देश दिया। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया कि:

 

• उन्हें 15 दिन के भीतर राशि लौटानी होगी

• अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

• साथ ही JSLPS से जुड़े सभी दस्तावेज और सामग्री भी वापस करनी होगी

 

डेडलाइन 10 जून 2025 को समाप्त हो चुकी है, लेकिन अब तक राशि वसूली पूरी नहीं हुई है।

जब जेएसएलपीएस के सीओओ विष्णु चरण पारिदा से रिकवरी की स्थिति को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने पुष्टि की कि वसूली की प्रक्रिया जारी है। हालांकि, उन्होंने यह कहते हुए विवरण साझा करने से इनकार कर दिया कि यह “संस्था का आंतरिक मामला” है।

Related Articles