झारखंड: घूस लेते बड़ा बाबू सहित दो गिरफ्तार, जमीन के मामले में रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये, आरोपी एक अनुबंधकर्मी भी

Jharkhand: Two arrested including Bada Babu while taking bribe, caught red handed taking bribe in land case, a contract worker also accused

ACB Trap : मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसीबी की टीम झारखंड में एक्शन में है। लगातार छापेमारी हो रही है। इसी कड़ी में धनबाद में दो घूसखोर रिश्वत लेते गिरफ्तार किये गये हैं। एसीबी की टीम ने जिला अभिलेखागार के रिकॉर्ड रूम में पदस्थ बड़ा बाबू के पद पर तैनात संजय कुमार और उसके सहयोगी सोमनाथ चटर्जी को गिरफ्तार किया है। इस साल एसीबी का यह 11वां ट्रैप है।

 

जमीन के एक मामले में रिश्वत की मांग की गयी थी। शिकायतकर्ता धैया निवासी मनोहर महतो ने 20 दिसंबर को शिकायत की थी, उसने अपनी शिकायत में बताया था कि टुंडी इलाके में उसकी एक जमीन है। जमीन के कागजात लेने के लिए वह पिछले कई दिनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहा था, उससे 6.50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। एसीबी ने शिकायत की जांच की, तो मामला सही पाया गया, जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी।

 

इस मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि रिश्वत नहीं देने पर दोनों उसे प्रताड़ित कर रहे थे। वह रोज-रोज कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुका था। धनबाद रिकॉर्ड रूम से क्लर्क शुवेंदु को भी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। दोनों को 6500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पैसे भी दोनों के पास बरामद हो गये हैं। आरोपी संजय कुमार के भिस्तीपाड़ा स्थित देवालय अपार्टमेंट के फ्लैट में भी छापेमारी की, लेकिन छापेमारी में कुछ नहीं मिला।

 

डीएसपी ने बताया कि जितने पैसे की रिश्वत मांगी गयी थी, वो तमाम पैसे बरामद हो गये हैं। एक अन्य आरोपी सोमनाथ अनुबंध पर कार्यरत है। एसीबी ने गिरफ्तार कर आरोपी से पूछताछ की है। हालांकि पूछताछ में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पायी है। एसीबी इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles