झारखंड Transfer News: इस विभाग में बड़ी संख्या में हुए तबादले, 28 जनवरी तक सभी को ज्वाइन करने का निर्देश
Jharkhand Transfer News: A large number of transfers took place in this department, instructions to everyone to join by January 28

Transfer News: 27 राजस्व उप निरीक्षकों को स्थानांतरण किया गया है। कोडरमा डीसी ने इस मामले में आदेश जारी किया है। उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जिले के विभिन्न अंचलों के राजस्व निरीक्षकों का तबादला कियाह । इन सभी को नव पदस्थापित स्थल पर हर हाल में 28 जनवरी तक योगदान करने का निर्देश दिया गया है़।
कोडरमा अंचल से चंदन कुमार को मरकच्चो अंचल, तालेश्वर राम और रामदेव हांसदा को जयनगर, अनिल कुमार को सतगावां, रविन्द्र कुमार, हरेकृष्ण प्रसाद और अनमोल दीपक कुजूर को डोमचांच, जबकि डोमचांच अंचल से सुरेंद्र कुमार प्रसाद, मनोज कुमार यादव और मनीष कुमार को कोडरमा, मनीष कुमार को डोमचांच, राजीव रंजन को कोडरमा, मरकच्चो अंचल से अजित कुमार साव को कोडरमा, पंकज सिंह को चंदवारा भेजा गया है।
वहीं, सनोज कुमार यादव को जयनगर, सतगावां अंचल से आनंद कुमार को कोडरमा, सुमित कुमार शर्मा को मरकच्चो, आलोक कुमार शर्मा को जयनगर, नीतीश कुमार को मरकच्चो, दिवाकर कुमार यादव को चंदवारा, मनीष कुमार की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए सतगावां अंचल किया गया है़ वहीं सुनील कुमार को सतगावां, चंदवारा अंचल से विशेश्वर पंडित को कोडरमा, प्रमोद सिंह को सतगावां, राजकुमार राम को कोडरमा, जयनगर अंचल से विजय कुमार सिंह को चंदवारा, धीरेंद्र कुमार को डोमचांच और रवीश रंजन को जयनगर अंचल से मरकच्चो अंचल में स्थानांतरित किया गया है़