झारखंड ट्रेन हादसा: बिना ड्राइवर के दौड़ी रेल, 14 बोगियां पटरी से उतरीं. साहिबगंज के बिंदुवासिनी रैक लोडिंग यार्ड में बड़ा रेल हादसा

Jharkhand train accident: Train ran without a driver, 14 bogies derailed. Major rail accident in Binduvasini rack loading yard of Sahibganj

Jharkhand Rail Hadsa: झारखंड से एक रेल हादसे की खबर आ रही है। एक रेलगाड़ी दूसरी रेलगाड़ी से टकरा गयी। घटना साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड की बतायी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बिंदुवासिनी रैक लोडिंग यार्ड में एक बड़ा रेल हादसा हुआ जिसने पूरे यार्ड में अफरातफरी मचा दी।

 

एक मालगाड़ी की 14 बोगियां, जो कि पूरी तरह से गिट्टी से लदी हुई थीं, अचानक तेज रफ्तार से दूसरी खड़ी मालगाड़ी से टकरा गईं। हादसा उस वक्त हुआ जब यार्ड में लोडिंग के लिए खड़ी एक मालगाड़ी का रैक बिना किसी चालक और ब्रेक के नियंत्रण के अपने स्थान से लुढ़क गया। रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सीधे दूसरी खड़ी मालगाड़ी से टकरा गया।

 

टक्कर की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टकराने के बाद एक-एक कर 14 बोगियां पटरी से उतर गईं और ज़मीन पर बिखर गईं।हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बोगियां एक के ऊपर एक चढ़ती और ज़मीन पर गिरती नजर आ रही हैं। स्थानीय लोग इस दृश्य को देखकर दहशत में आ गए।

 

सौभाग्यवश कोई मानव हानि नहीं हुई, लेकिन उस समय पटरी के किनारे चर रही 14 बकरियों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर हादसे के वक्त कोई व्यक्ति मौके पर मौजूद होता, तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

 

रेलवे को इस हादसे में लाखों रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। हादसे के तुरंत बाद मालदा डिवीजन और साहिबगंज से भारी क्रेन, मशीनें और राहत दल मौके पर रवाना किए गए। घटनास्थल पर पहुंचे मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया और बेपटरी हुई बोगियों को हटाने का कार्य प्रारंभ किया।

 

रेलवे प्रवक्ता प्रणय कुमार ने जानकारी दी कि, “घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह हादसा नियंत्रण व्यवस्था में चूक के कारण प्रतीत होता है। शाम तक नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।”

Related Articles