झारखंड दर्दनाक हादसा : रक्षाबंधन मनाकर लौट रहा परिवार भीषण हादसे का शिकार, कार दुर्घटना में मां-बेटी की गयी जान, दो भाईयों की हालत नाजुक
Jharkhand tragic accident: Family returning after celebrating Rakshabandhan becomes victim of a horrific accident, mother and daughter died in a car accident, condition of two brothers is critical

Jharkhand Road Accident : भीषण सड़क हादसे में मां-बेटी की जान चली गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब रक्षाबंधन का त्योहार मानकर एक परिवार वापस लौट रहा था। घटना में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमझरिया घाटी की है। जहां अब से कुछ देर पहले एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। मृतकों में आशा देवी और शिखा कुमारी शामिल है, जबकि आशीष कुमार और प्रेम कुमार घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि घाटी में एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें मां-बेटी की मौत हो गई। जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल हैं। सभी एक ही परिवार के हैं। यह परिवार बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 8 का रहने वाला बताया जा रहा है। दरअसल, आशीष की बड़ी बहन मेदिनीनगर में रहती है। बोकारो से सभी अपनी कार से राखी बांधने मेदनीनगर आए थे।
राखी बांधने के बाद रविवार को पूरा परिवार मेदनीनगर से वापस बोकारो लौट रहे थे. इसी दौरान चंदवा थाना क्षेत्र के अमझरिया घाटी के पास सड़क पर उभरे गड्ढे के कारण उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और एक पेड़ से टकरा गई। कार की पिछली सीट पर बैठी आशा और शिखा की मौत हो गयी, जबकि आशीष और प्रेम गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से बचाव कार्य भी आरंभ कर दिया। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी रणधीर कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के दरवाजों को तोड़कर गाड़ी पर सवार सभी लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल दोनों भाइयों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है।









