झारखंड- कई ट्रेनों की टाइमिंग बदलेगी: 1 जनवरी से कई ट्रेनों के समय में हो जायेगा बदलाव, एक घंटे से ज्यादा समय का होगा बदलाव, नयी समय सारिणी जरूर जान लें…

Jharkhand – Timings of many trains will change: From January 1, the timings of many trains will change, the change will be of more than an hour, be sure to know the new timetable…

Indian Railway Time Table : नये साल से भारतीय रेलवे की समय-सारिणी में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1 जनवरी 2026 से देशभर के 18 रेलवे जोन और 70 रेल मंडलों में न्यू टाइम टेबल लागू होगा। इस बदलाव की वजह से झारखंड-बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनों का समय प्रभावित होगा। दक्षिण पूर्व रेलवे और चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय में एक घंटे तक का अंतर होगा।

 

भारतीय रेलवे 1 जनवरी 2026 से देशभर में नई समय-सारिणी (न्यू टाइम टेबल) लागू करने जा रहा है। यह बदलाव रेलवे के 18 जोन और 70 रेल मंडलों में एक साथ प्रभावी होगा। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व रेलवे अपने यात्री परिचालन में बड़े स्तर पर बदलाव करने की तैयारी कर रहा है, जिससे हजारों यात्रियों की यात्रा समय-सारिणी प्रभावित होगी।

 

यह संशोधित टाइम टेबल परिचालन को अधिक सुगम, समयबद्ध और तकनीकी रूप से बेहतर बनाने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है। ट्रेनों की समय-सारिणी में यह बदलाव ट्रैक की क्षमता, सिग्नलिंग व्यवस्था, मेंटेनेंस शेड्यूल और ट्रेनों की समय पर आवाजाही को ध्यान में रखकर किया गया है। रेलवे का मानना है कि इससे ट्रेनों की लेटलतीफी कम होगी और यात्रियों को अधिक सुविधाजनक सफर मिल सकेगा।

 

यात्री रेलवे के पूछताछ नंबर 139, नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) मोबाइल ऐप या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नई समय-सारिणी की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे ने यह भी कहा है कि यात्री टिकट पर अंकित पुराने समय के बजाय नए टाइम टेबल के अनुसार ही स्टेशन पहुंचें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

 

रेलवे सूत्रों के अनुसार, 1 जनवरी 2026 से चक्रधरपुर रेल मंडल से प्रस्थान करने वाली और यहां समाप्त होने वाली कई प्रमुख ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा। इन बदलावों के तहत कुछ ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में 5 से 10 मिनट का अंतर होगा, जबकि कुछ ट्रेनों के समय में 1 घंटे तक का बदलाव भी संभव है। इसका सीधा असर राउरकेला, टाटानगर, चक्रधरपुर और आसपास के स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा।

 

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 20835/20836 राउरकेला–पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस के राउरकेला से प्रस्थान करने के समय में बदलाव किया जा सकता है। इसी तरह ट्रेन नंबर 21894 पटना–टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस के टाटानगर आगमन समय में लगभग 10 मिनट का परिवर्तन होने की संभावना है।

 

इसके अलावा टाटानगर, चक्रधरपुर और राउरकेला से होकर गुजरने वाली कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में 5 से 10 मिनट का अंतर आएगा। वहीं, वंदे भारत ट्रेनों में भी बड़ा बदलाव प्रस्तावित है। ट्रेन नंबर 20891/20892 टाटा–ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 20872/20871 राउरकेला–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के राउरकेला आगमन और प्रस्थान समय में लगभग 85 मिनट तक का बदलाव हो सकता है।

Related Articles