झारखंड: शिक्षक सहित तीन लोगों की मौत, मौत बनकर सड़क पर दौड़ता रहा ट्रेलर, पहले स्कूटी सवार को कुचला, फिर चाचा-भतीजे को रौंद डाला
Jharkhand: Three people, including a teacher, died as a trailer ran over a scooter rider, then crushed an uncle and nephew.

Jharkhand Big Accident News : झारखंड में एक भीषण सड़क हादसे की खबर है। हिट एंड रन मामले मे तीन लोगों की जान चली गयी। घटना सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र की है। जहां देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक टाटा-कांड्रा मेन रोड पर एक अनियंत्रित ट्रेलर ने कई लोगों को रौंद दिया, जिसमें शिक्षक सहित तीन लोगों की जान चली गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेलर ने सबसे पहले एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी, कि स्कूटी सवार सड़क पर दूर जा गिरा, जिसमें उसकी जान चली गयी। ट्रेलर के तेज रफ्तार का कहर यही नहीं रूका। उसके बाद ट्रेलर को चलता छोड़कर ड्राइवर कूद गया। जिसके बाद ट्रेलर सड़क की दूसरी ओर से आ रही एक बुलेट को अपनी चपेट में ले लिया।
इस दर्दनाक घटना में बुलेट सवार चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक के नाम नवीन पाल और अभिषेक पाल है। दोनों बिष्टुपुर पार्वती घाट से एक परिजन की अंत्येष्टि में शामिल होकर घर लौट रहे थे. वहीं, स्कूटी सवार गदड़ा मध्य विद्यालय के शिक्षक राकेश राय की भी टीएमएच अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने ट्रेलर के जब्त कर लिया है। वहीं ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। स्थानीय लोगों में इस तरह के हादसे को लेकर काफी आक्रोश है। पुलिस के सामने शिकायत दर्ज कराते हुए स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने की मांग की।



















