झारखंड: भगवान से भी नहीं डरते हैं झारखंड के चोर, मंदिर में चोरी कर लाखों का सामान ले उड़े..

Jharkhand: Thieves of Jharkhand are not even afraid of God, stole from the temple and took away goods worth lakhs..

Jharkhand Crime News: झारखंड के चोर आजकल भगवान से भी नहीं डरते हैं। बिना डरे वो मंदिरों को और देवालयों को निशाना बना रहे हैं। देवघर के जसीडीह से भी ऐसी घटना सामने आयी है, जहां ऐतिहासिक पागल बाबा आश्रम में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर से राधा-कृष्ण का चांदी का मुकुट, दो दानपेटियां की चोरी कर ली।

 

दान पेटी में करीब ढाई लाख रुपये थे, चांदी जड़ित खड़ाऊ, भगवान का चांदी का अरघा, सिंहासन और चांदी के बर्तन समेत कई कीमती सामान चुरा लिए। पूजा के लिए मंदिर खोला गया। चोरों ने चढ़ावे की राशि निकालकर दानपात्र को आश्रम के पास क्षतिग्रस्त कर फेंक दिया, जो बाद में खोजबीन के दौरान मिला।

 

घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह पुलिस मौके पर पहुंची और आश्रम व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच में जुट गई है।1967 में लीलानंद पगला बाबा द्वारा स्थापित यह आश्रम देश-विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां 24 घंटे, सातों दिन हरे राम-हरे कृष्णा का संकीर्तन होता है।

Related Articles