JHARKHAND : तीज को लेकर सरकारी स्कूलों में 30 अगस्त को रहेगी छुट्टी, आदेश जारी

झारखंड: सरकारी स्कूलों में तीज को लेकर 30 अगस्त को छुट्टी रहेगी। पहले तीज की छुट्टी 31 अगस्त को निर्धारित की गई थी। झारखंड माध्यमिक संघ ने विभाग से संशोधन करने की मांग की थी। इस मांग को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि 31 अगस्त के बदले स्कूलों में 30 अगस्त को छुट्टी होगी। स्कूल पूर्व की भांति 31 अगस्त को संचालित किये जायेंगे। इस दिन सामान्यप तौर पर पढ़ाई होगी। जानकारी के मुताबिक सरकारी स्कूलों में गणेश चतुर्थी और हरितालिका तीज पर्व को लेकर 31 अगस्त को छुट्टी दी गयी थी। लेकिन वास्तव में तीज पर्व 30 अगस्त को है।