झारखंड : जम्मू कश्मीर में झारखंड का बेटा शहीद…आज घर आएगा कैप्टन करमजीत का पार्थिव शरीर

जम्मू कश्मीर में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए कैप्टन करमजीत बख्शी का पार्थिव शरीर बुधवार को हजारीबाग पहुंचने की उम्मीद है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एलओसी पर गश्त के दौरान बीते मंगलवार को हुई आईईडी ब्लास्ट में कैप्टन समेत दो जवान शहीद हो गए. वहीं एक जवान घायल है.
शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी उर्फ पुनीत हाजरीबाग के जुलू पार्क के रहनेवाले थे. वे अजिंनदर सिंह बख्शी और नीलू बख्शी के एकलौते बेटे थे.
सैन्य अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को पेट्रोलिंग के दौरान आंतकियों के द्वारा बिछाई गई आईईडी में ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में आकर वे घायल हो गए.
घायल होने के बाद सेना के द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही हजारीबाग में शोक की लहर है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर के अखनूर में एलओसी पर तैनात सरदार करमजीत सिंह बक्शी की आगामी पांच अप्रैल को शादी होने वाली थी. इसकी तैयारी के लिए 10 दिन पहले ही हजारीबाग में थे.
शादी तय होने के बाद वे ड्यूटी पर कश्मीर चले गए थे. परिजनों के मुताबिक 29 मार्च से शादी से जुड़ी रस्में निभाई जानी थी. इसके बाद जम्मू में ही पांच को शादी अप्रैल को शादी तय थी.