झारखंड : कैबिनेट की बैठक की तारीख बदली…जानिये अब कब होगी मंत्रिपरिषद की मीटिंग… बदलाव की ये वजह आयी सामने

रांची। झारखंड में 22 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक स्थगित हो गयी है। अब 22 अगस्त को होने वाली कैबिनेट 24 अगस्त होगी। झारखंड में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच कैबिनेट की तारीखों में फेरबदल को लेकर कई तरह की आशंकाएं गहरा रही है। इससे पहले शुक्रवार को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग में आदेश जारी कर 22 अगस्त को कैबिनेट की सूचना जारी की थी। लेकिन शनिवार को राज्य सरकार की तरफ से ये सूचना जारी की गयी, कि अब कैबिनेट की बैठक 22 अगस्त के बजाय 24 अगस्त होगी।
खबर है कि आज हुई विधायक दल की बैठक के बाद कैबिनेट की बैठक की तारीखों में बदलाव किया गया है, ऐसे में कई तरह की अटकलें है। खबरें ये है कि चुनाव आयोग में हेमंत सोरेन के खिलाफ चली सुनवाई के बाद जो फैसला सुरक्षित रखा गया था, वो अगले सप्ताह सामने आ सकता है। वहीं हेमंत सोरेने के भाई बसंत सोरेन के खिलाफ भी फैसला आना है।
इन सबके बीच झारखंड का राजनीति पारा चढ़ा हुआ है। शनिवार को हुई विधायक दल की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई कोई विधायक इस मुद्दे पर खुलकर तो बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन चर्चा है कि अंदर खाने पार्टी और सरकार में चल रही उथल-पुथल को लेकर भी लंबी चर्चा हुई है। बुधवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में अपराह्न 4:00 बजे होगी. जिसमें सड़क, भवन , मनरेगा कर्मियों को इपीएफ, स्वास्थ्य बीमा देने संबंधित प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.