झारखंड : तेतुलिया वन भूमि घोटाला…ईडी की टीम ने होटवार जेल में की छापेमारी, कई बड़े नामों की बढ़ सकती है मुश्किलें
Jharkhand: Tetulia forest land scam...ED team raids Hotwar jail, troubles of many big names may increase

Ranchi : बोकारो के बहुचर्चित तेतुलिया वन भूमि घोटाले की जांच में तेजी लाते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आज रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार पहुंची। ईडी की टीम ने वहां बंद मुख्य आरोपी इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से पूछताछ के लिए गई है।
107 एकड़ वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री से जुड़ा है मामला
बताते चलें कि बोकारो जिले के तेतुलिया मौजा में 107 एकड़ वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री से जुड़े इस मामले में पीएमएलए कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है। दोनों आरोपियों को 12 जुलाई को सीआईडी ने गिरफ्तार किया था।
आरोप है कि इजहार और अख्तर ने फर्जी कागजात के जरिए सरकारी वन भूमि को निजी जमीन दिखाकर करोड़ों की अवैध लेन-देन की। ईडी अधिकारियों ने जेल परिसर में ही दोनों से पूछताछ की, जिसमें घोटाले में शामिल अन्य व्यक्तियों और फंड के लेन-देन से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है। इस प्रकरण को लेकर राज्य में भू-माफियाओं और सरकारी तंत्र की मिलीभगत पर भी सवाल उठने लगे हैं।