धनबाद। सहायक आचार्यों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इस बार की भर्ती में 1932 का खतियान वाली स्थानीय नीति लागू नहीं होगी, हालांकि झारखंड से इंटर व मैट्रिक वाली शर्त लागू रहेगी। साथ ही टेट पास अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इस बात के संकेत दिये हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि दो चरणों में शिक्षक भर्ती होगी। इस बहाली में 1932 का खतियान लागू नहीं होगा। उन्होंने कुर्मी जाति को आदिवासी का दर्जा नहीं दिये जाने को लेकर कहा कि फिलहाल 1932 की खतियान का मुद्दा है। उसके बाद पार्टी उसे देखेगी।

स्कूल की शिकायत की जांच के लिए खुद कतरास के मध्य विद्यालय भटमुरना पहुंचे जगरनाथ महतो स्कूल की हालत का जायजा लिया। मंत्री से शिकायत हुई थी कि स्कूल में कमरे की कमी है, जिसकी वजह से एक ही कक्षा में तीन-तीन कक्षाओं की पढ़ाई होती है। मंत्री ने शिक्षकों से बच्चों की संख्या व अटेंडेंस के बारे में जानकारी ली। स्कूल प्रबंधन समिति की ग्रामीणों ने शिकायत की, जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी को मंत्री जगरनाथ महतो ने जांच के निर्देश दिये। साथ ही डीसी को स्कूल की कमियों को दूर करने का निर्देश दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...