रांची: झारखंड में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो गई हैं। सहायक शिक्षकों की यह नियुक्ति झारखंड के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में होगी। इन शिक्षकों को सहायक आचार्य पद नाम दिया गया है। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि झारखंड में 50 हजार शिक्षकों की बहाली होगी। कैबिनेट से मंजूरी के बाद अब सरकार ने शिक्षकों की बहाली शुरू कर दी है। पहले चरण में 29,175 पदों पर शीघ्र नियुक्ति होगी।

अभी तीन विषयों में नियुक्ति की है तैयारी

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति तीन विषयों में होगी, जिनमें विज्ञान एवं गणित, सामाजिक अध्ययन तथा भाषा शामिल हैं। इनमें स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य की नियुक्ति होगी। प्राथमिक विद्यालयों में इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य की नियुक्त होगी। इन विद्यालयों में विषयवार नियुक्ति नहीं होती।

जनवरी-फरवरी में विज्ञापन आने की उम्मीद

हालांकि नियुक्ति हेतु विज्ञापन अगले साल जनवरी-फरवरी माह में ही आने की उम्मीद है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में हाई स्कूल शिक्षकों के शेष पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

  • पहले चरण में 25,996 पदों पर नियुक्ति होगी
  • इनमें प्राथमिक विद्यालयों के 11 हजार
  • उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 14,996 पद

JSSC के जरिए होगी शिक्षक बहाली

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर अधिकांश जिलों में आरक्षण रोस्टर का निर्धारण कर दिया गया है। सभी जिलों से आरक्षण रोस्टर क्लीयर होने के बाद इसपर कार्मिक विभाग से स्वीकृति लेने की तैयारी चल रही है। कार्मिक विभाग की इसपर स्वीकृति मिलने के साथ ही नियुक्ति की अनुशंसा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जाएगी। विभाग की तैयारी नवंबर माह में नियुक्ति की अनुशंसा आयोग को भेजने की है।

आरटीआइ प्रविधानों के अनुरूप होगी बहाली

राज्य सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा आरटीई के प्रविधानों को लागू करने के लिए नए कैडर के रूप में सहायक आचार्य के 50 हजार पद सृजित किए गए हैं।

  • इनमें 20,825 पद प्राथमिक
  • 29,175 पद उच्च प्राथमिक

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...