गुमला। शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। 10 आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पूर्णकालिक शिक्षिकाओं के कुल 14 पदों की भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए अहर्ता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत झारखण्ड शिक्षा परियोजना, गुमला द्वारा जिले में संचालित 10 आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पूर्णकालिक शिक्षिकाओं के कुल 14 पदों पर नियुक्तियां होगी। गुमला जिला प्रशासन द्वारा 10 जनवरी 2023 को जारी आवश्यक सूचना के मुताबिक विज्ञान, भाषा, गणित और सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए पूर्णकालिक शिक्षिकाओं की भर्ती की जानी है।

ये है शैक्षणिक योग्यता


अस्थायी और अप्लकालिक संविदा के आधार गुमला पूर्णकालिक शिक्षिका भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 5 फीसदी की छूट दी गई है यानि इन वर्गों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 45 फीसदी है। साथ ही, उम्मीदवारों को बीएड या प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए और कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए झारखण्ड टीईटी में उत्तीर्ण होना चाहिए।

सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही करें आवेदन


ये पद सिर्फ महिला शिक्षिकाओं के लिए हैं। पद पूरी तरह से अस्थायी और अप्लकालिक संविदा के आधार पर होगी । गुमला जिला प्रशासन द्वारा आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पूर्णकालिक शिक्षिकाओं के विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक महिला उम्मीदवार gumla.nic.in पर उपलब्ध आवेदन पत्र को डाउनलोड कर डाक के द्वारा अपना आवेदन भेज सकते हैं।

आवेदन भेजने का ये है पता


उम्मीदवारों को जारी किए गए फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये प्रमाण-पत्रों की प्रतियों के साथ इस पते पर 24 जनवरी 2023 तक जमा कराना होगा – जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान, गुमला (इम्पोरियम बिल्डिंग, सदर अस्पताल परिसर, गुमला, पिनकोड – 835207।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...