Jharkhand Teacher Vacancy: CTET और पड़ोसी राज्य से TET पास अभ्यर्थियों का आनलाइन आवेदन शुरू, JSSC ने जारी की पूरी डेट लिस्ट

रांची। झारखंड सहायक अचार्य (शिक्षक भर्ती-2023) के अभ्यर्थियों से जुड़ी बड़ी खबर है। JSSC ने सीटेट और पड़ोसी राज्यों से TET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए लिंक ओपन कर दिया है। 23 जनवरी तक अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन भरने का मौका दिया गया है। 24 जनवरी तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकता है। फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की तिथि 25 जनवरी तक होगी। वहीं आवेदन में संशोधन 26 जनवरी तक किया जा सकेगा।

आयोग के निर्देश के मुताबमिक शिक्षक भर्ती में आवेदन नहीं अभ्यर्थी कर सकेगा, जो झारखंड का स्थानीय निवासी है और सीटेट व पड़ोसी राज्य से टेट उत्तीर्ण है। दरअसल हाईकोर्ट ने झारखंडी सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ बनाम राज्य सरकार और सूरज बिहारी मंडल बनाम राज्य सरकार, मोतीलाल लायक बनाम राज्य सरकार केस में 20 दिसंबर को बारिश आदेश के बाद अभ्यर्थियों के लिए लिंक ओपन किया है।

Related Articles