Jharkhand Teacher Vecancy : माध्यमिक विद्यालय में पद सृजन के बाद नियुक्ति का रास्ता साफ

रांची : पद सृजन की मंजूरी के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है. राज्य के 189 उत्क्रमित मध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक सहित प्रत्येक विद्यालय के लिए 15 पदों का सृजन किया गया है. विभाग की ओर से कई तरह की शर्तें भी लगाई गई है.

विभाग द्वारा संकल्प कहा गया है कि राज्य में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिये 189 मध्य विद्यालयों को माध्यमिक (उच्च) विद्यालय में उत्क्रमण की स्वीकृति 13 अक्टूबर, 2016 को दी गई. इसमें पदसृजन के संबंध में यह अंकित है, ‘इन विद्यालयों के उत्क्रमण के फलस्वरूप राज्य सरकार के मानक मंडल के अनुरूप 1 प्रधानाध्यापक, 11 सहायक शिक्षक, 1 लिपिक और 2 आदेशपाल का पद सृजित होंगे. वर्तमान वित्तीय वर्ष में उत्क्रमण की स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य के साथ-साथ पद सृजन की कार्रवाई कर रिक्त पदों को भरने की कार्रवाई की जायेगी.

पदवर्ग समिति ने की अनुशंसा

सभी स्तर के 15 पद के अनुरूप प्रशासी पदवर्ग समिति के विचारार्थ संलेख के माध्यम से प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाने पर प्रशासी पदवर्ग समिति ने अनुशंसा कर दी है.

समिति का गठन किया गया

प्रशासी पदवर्ग समिति की उक्त अनुशंसा के आलोक में राज्य माध्यमिक विद्यालयों में वर्तमान सृजित पदों में अनुपयोगी और वर्तमान सृजित पदों के पुनर्गठन अथवा अतिरिक्त पदों के सृजन की आवश्यकता के संबंध में समीक्षा कर प्रतिवेदन समर्पित करने के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई.

Related Articles