झारखंड- शिक्षक को गोली मारी: दिवाली के पहले बड़ी वारदात, पारा शिक्षक को सरेराह किया गोलियों से छलनी, इलाके में सनसनी, पुलिस मौके पर…

Jharkhand- Teacher shot: Major incident before Diwali, para teacher shot dead in broad daylight, sensation in the area, police on the spot...

Jharkhand Teacher News : दिवाली के पहले झारखंड में क्राइम से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। पारा शिक्षक को गोली मारी गयी है। घटना पलामू जिले की बतायी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक छतरपुर थाना क्षेत्र के खजूरी नौडीहा में अपराधियों ने एक पारा शिक्षक को गोली मार दी है। पारा शिक्षक की हालत बेहद नाजुक हैं।

 

पुलिस के मुताबिक पारा शिक्षक जमालुद्दीन अंसारी के शरीर में तीन गोली लगी है। स्थानीय लोगों की मदद से गोली लगने के बाद जमालुद्दीन अंसारी को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां डाक्टरों ने इलाज शुरू किया।

 

बतायाजा रहा है कि छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमालुद्दीन अंसारी को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया गया है। डाक्टरों ने घायल शिक्षक की हालत गंभीर बतायी है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी कर रही है।

 

पारा शिक्षक जमालुद्दीन अंसारी स्कूल के बाद एक किराना दुकान का भी संचालन करते हैं। दुकान को बंद कर खजूरी नौडीहा स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया।

 

पुलिस के मुताबिक पारा शिक्षक को गोली मारी गई है, पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में परिजन एवं पारा शिक्षक अस्पताल पहुंच चुके है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Related Articles