झारखंड शिक्षक भर्ती: राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग, पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा, गवर्नर को पत्र, जानिये रिजल्ट पर क्यों उठ रहे सवाल

Jharkhand teacher recruitment: Demand for intervention from the Governor, former Chief Minister wrote a letter to the Governor, know why questions are being raised on the result

Jharkhand Teacher News: झारखंड में शिक्षक भर्ती पर सवाल उठने लगे हैं। सहायक आचार्य के जारी परिणाम से नाराज अभ्यर्थियों ने इस मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की है। इससे पहले नाराय अभ्यर्थियों ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवस दास से भी मुलाकात की थी। अभ्यर्थियों की बातों को सुनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान) की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर गहरी आपत्ति जताते हुए राज्यपाल संतोष गंगवार को पत्र लिखा है।

 

नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले पर उठे गंभीर सवाल

उन्होंने इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए JTET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने की अपील की है।रघुवर दास ने बताया कि JTET पास उम्मीदवारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में उनसे रांची में मुलाकात की। इन अभ्यर्थियों ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा अपनाए गए नॉर्मलाइजेशन सिस्टम को नियुक्ति नियमावली के विरुद्ध करार देते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई।छात्रों का आरोप है कि परीक्षा पास करने के बावजूद उन्हें ‘परसेंटाइल आधारित नॉर्मलाइजेशन’ के चलते असफल घोषित किया गया, जिससे हजारों योग्य अभ्यर्थी नौकरी से वंचित रह गए हैं।

 

पारदर्शिता और न्याय के खिलाफ है यह प्रक्रिया” – रघुवर दास

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा, “यह चयन प्रक्रिया न केवल नियुक्ति के मौजूदा नियमों के खिलाफ है, बल्कि यह पारदर्शिता और न्याय के बुनियादी सिद्धांतों को भी ठेस पहुंचाती है।”उन्होंने मांग की कि सभी रिक्त पदों को तुरंत और नियमों के अनुसार योग्य अभ्यर्थियों से भरा जाए, जिससे पात्र युवाओं के साथ किसी तरह का अन्याय न हो।

 

राज्यपाल से की हस्तक्षेप की मांग

रघुवर दास ने राज्यपाल संतोष गंगवार से तत्काल हस्तक्षेप कर नियुक्ति प्रक्रिया की समीक्षा और सुधार कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो न्याय के हकदार अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।

Related Articles