Jharkhand Teacher Vacancy: झारखंड में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया फिर से शुरू होने वाली है। जल्द ही JSSC की तरफ से ऑनलाइन आवेदन का लिंक जारी किया जायेगा। JSSC ने इसे लेकर नियम निर्देश जारी कर दिया है। नये निर्देश के मुताबिक जो पूर्व में आवेदन भर चुके हैं, उन्हें नया आवेदन भरने की जरूरत नहीं है। झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संवर्ग (नियुक्ति प्रोन्नति एवं सेवा शर्तों) कुछ नये संशोधन किये गये हैं।

नये निर्देश के मुताबिक शिक्षक अभ्यर्थी को जेटेट पास करना होगा। अगर कोई अभ्यर्थी जेटेट पास नहीं है, तो वैसे अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएड प्रशिक्षित सहायक आचार्य परीक्षा के लिए कक्षा 1-5 और स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य परीक्षा के लिए कक्षा 6-8 की CTET परीक्षा पास करनी होगी या फिर पड़ोसी राज्य से शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होनी होगी। वैसे अभ्यर्थी अगर शिक्षक नियुक्त हो जाते हैं, तो फिर उन्हें जेटेट भी तीन साल के अंदर और पहले प्रयास में उत्तीर्ण करना होगा।

हालांकि पड़ोसी राज्यों से टेट परीक्षा या सीटेट पास वैसे ही अभ्यर्थियों को झारखंड शिक्षक भर्ती में मौका मिलेगा, जो झारखंड राज्य के निवासी हों। मातृभाषा विषय की परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा। अभ्यर्थियों को इस विषय में 30 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा। तभी अन्य पत्रों की जांच की जायेगी। हालांकि मेरिट लिस्ट में मातृभाषा का अंक नहीं जोड़ा जायेगा। वहीं पत्र I, II और III के आंसर सीट में 33 प्रतिशत अंक लाना होगा। उसी के आधार पर मेधा सूची तैयार होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...