झारखंड: 60 हजार रुपये घूस लेते अफसर गिरफ्तार, एसीबी ने पैसा लेते ही धर दबोचा, चल रही है पूछताछ

Jharkhand: Officer arrested while taking bribe of Rs 60,000, ACB nabbed him as soon as he took the money, interrogation is going on

रांची। झारखंड से एक और बड़ी खबर आ रही है। 60 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। अफसर का नाम सनथ सोरेन हैं। जानकारी के मुताबिक सनथ सोरेन ग्रामीण विकास विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर हैं।

 

सनथ सोरेन को रिश्वत लेते हुए रंगे हांथ पकड़ा गयाहै। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सनथ सोरेन को एसीबी ने 60 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा। बताया जा रहा है कि रोड कंस्ट्रक्शन के टेंडर को लेकर एक्जीक्यूटिव इंजिनियर ने रिश्वत की डिमांड की थी।

 

एसीबी की टीम सनथ सोरेन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई जानकारी सनथ सोरेन के बारे में मिली है। बता दें कि, ग्रामीण विकास विभाग में कमीशन का खेल थम नहीं रहा है। इससे पहले ईडी ने भी ग्रामीण विकास विभाग के कमीशन का भंडाफोड़ किया था, पिछले साल ईडी की जांच में मंत्री के पीएस के नौकर के घर से 34 करोड़ से ज्यादा कैश मिले थे। अभी भी विभाग के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम जेल में ही बंद हैं।

Related Articles