रांची: धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम के चौथे तल्ले से स्वीमिंग कोच ने छलांग लगा दी। जानकारी मिलते ही मौके से उठाकर अस्पताल ले जाया गया. कोच का नाम बादल कुमार है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं।

आज सुबह की घटना

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय तैराकी कोच बादल ने आज यानी सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे जेएसएससीए स्टेडियम के चौथे तल्ले से कूद गया। बताया जाता है कि, उसने आत्महत्या करने की कोशिश से छलांग लगाया था। 

वेंटिलेटर पर है कोच बादल, हालत नाजुक

कोच बादल को ईलाज के लिए रांची के पारस अस्पताल में लाया गया। जहां डाक्टर का कहना है कि उसके चेहरा और रिब्स की हड्डी पूरी तरीके से टूट चूकी है। उसके पूरे शरीर में इंटरनल ब्लीडिंग हो रही है। जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बादल को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में वेंटिलेटर पर रखा गया है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। पुलिस की ओर से मामले की जांच जारी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...