झारखंड: छात्रा मीनाक्षी की मौत में आया नया एंगल, पिता का आरोप, बेटी थी टॉपर, इसलिए की गयी उसकी हत्या, स्कूल के ही सीनियर स्टूडेंट पर …

Jharkhand: A new angle has emerged in the death of student Meenakshi, father's allegation, daughter was a topper, that's why she was killed, senior student of the school was accused...

जमशेदपुर। छात्रा मीनाक्षी की मौत मामले में नया एंगल आ गया है। पिता ने स्कूल के दो छात्रों पर गंभीर आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू की है। हालांकि पुलिस को आगे की कार्रवाई बढ़ाने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पिता का आरोप है कि उसकी बेटी के साथ कुछ गलत किया गया है और फिर शव को नदी में फेंका गया है।

 

दरअसल दो दिन पहले उलीडीह थाना क्षेत्र के रामनगर रोड नंबर 1 पर स्वर्णरेखा नदी में शुक्रवार को एक लड़की का शव मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना उलीडीह थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

 

बताया जा रहा है कि शनिवार को शव की पहचान गोलमुरी थाना क्षेत्र निवासी संतोष कुमार पांडेय की 16 वर्षीय पुत्री मीनाक्षी कुमारी पांडेय के रूप में की गई। संतोष पांडेय ने बताया कि मीनाक्षी दो दिनों से लापता थी।वो 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। 7 अगस्त की सुबह लगभग 8 बजे वो घर से यह कह कर निकली थी कि वह स्कूल जा रही है, लेकिन वह स्कूल से वापस नहीं लौटी।

 

पिता के अनुसार, देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसे आसपास और रिश्तेदारों के यहां खोजा, पर कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उसके पिता ने गोलमुरी थाना में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इसी बीच मीनाक्षी का शव बरामद किया गया।

 

पुलिस ने इस मामले में स्कूल के दो सीनियर्स को आरोपी बनाया है। पिता का आरोप है कि उनकी बेटी पढ़ने में काफी होशिय़ार थी, जिससे स्कूल के स्टूडेंट काफी जलते थे। मीनाक्षी पांडेय हर दिन ऑटो से स्कूल जाती थी। पिता के मुताबिक कुछ दिन पहले स्कूल का एक सीनियर मीनाक्षी के कमरे में घुस गया था।

 

बाद में माफीनामे के बाद लड़के को जाने दिया गया। आरोप है कि घटना वाले दिन स्कूल के ही एक अन्य लड़के के साथ मीनाक्षी के जाने की बात कही गयी, जिसके बाद उसका शव मिला। पुलिस इस मामले में हर एंगल पर जांच कर रही है।

Related Articles