झारखंड : स्टील प्लांट हादसा…झुलसे मजदूर की मौत, परिवार ने सुरक्षाव्यवस्था पर उठाए गंभीर सवाल
Steel plant accident: Burnt worker dies, family raises serious questions about security arrangements

Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में 28 सितंबर को हुए हादसे में झुलसे तीन मजदूरों में से एक और मजदूर की मौत हो गई है। दूसरे घायल ठेका श्रमिक ओम प्रकाश मोहली इलाज के दौरान बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में दम तोड़ दिया। अब तक इस हादसे में दो मजदूरों की जान जा चुकी है, जबकि तीसरा मजदूर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
क्रेन टूटने से हुआ हादसा
28 सितंबर को BSL के स्टील मेल्टिंग शॉप नंबर-2 (SMS-2) में क्रेन का रोप टूट गया था। ऊंचाई पर काम कर रहे तीन ठेका मजदूर आग की चपेट में आकर झुलस गए। हादसे के तुरंत बाद एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि ओम प्रकाश मोहली मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ बैठे। तीसरा मजदूर अब भी गंभीर स्थिति में है।
परिवार को नौकरी और मुआवजा
BSL प्रबंधन ने बताया कि कंपनी नियमों के तहत दिवंगत ठेका कर्मी के परिवार के एक सदस्य को स्थायी नियोजन का ऑफर लेटर दिया गया है। वहीं ठेका कंपनी कंस्ट्रक्शन की ओर से मृतक के परिवार को 3.5 लाख रुपए मुआवजे के रूप में प्रदान किए गए।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
मृतक के परिजनों ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि मुआवजा किसी जान की कीमत नहीं है। स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों ने घटना की जांच की मांग की है और बोकारो स्टील प्लांट प्रशासन से सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने को कहा है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों।